भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन पहुंचे रामपुर

Date:

राहुल गांधी पर उनकी यात्रा के साथ ही उनकी शर्ट को लेकर तंज कसा

रामपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन एक शोक सभा में शामिल होने रामपुर पहुंचे जहां पर विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक रजा लाइब्रेरी का भी भ्रमण किया इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर तंज़ कसा। वहीं वह रामपुरी चाकू की धार से विरोधियों पर सियासी वार भी करते नज़र आए।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुस्लिम चेहरे में से एक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन रामपुर पहुंचकर सबसे पहले अपने करीबी के परिवार में हुई मौत की शोक सभा में शामिल होने पहुंचे। भाजपा के वरिष्ठ नेता के आगमन को लेकर स्थानीय स्तर पर बड़ी तैयारी की गई थी वहीं दूसरी ओर वह विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक रजा लाइब्रेरी में भी जाना नहीं भूले। मौजूदा बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने शाहनवाज़ हुसैन को रज़ा लाइब्रेरी दिखाई।

मीडिया से मुखातिब होने के दौरान शाहनवाज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी यात्रा के साथ ही उनकी शर्ट को लेकर तंज कसा तो वहीँ वह रामपुर के चाकू को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर सियासी वार भी करते नजर आए।

उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों की जमकर सरहाना की और आने वाले समय को भाजपा का समय बताया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...