Globaltoday.in | मोहम्मद रामिश| अलीगढ़
अलीगढ़(Aligarh) के थाना पालीमुकीमपुर इलाके के गाँव बढ़ौल में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान को लाठी-डंडों से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि करीब 24 वर्षीय बबलू खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए गया हुआ था। जहां पर आवारा गाय खेत मे घुस आईं, जिन्हें खेत से भगाया तो वह अन्य खेतों में चली गईं। इसको लेकर ग्रामीण झगड़ने लगे और अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतर आए।
एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों बबलू की लाठी-डंडों से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया।
उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाका पुलिस पहुँच गई। लेकिन पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस ने मृतक शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बताया जा रहा है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर एक युवक को गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ था जिसके चलते बबलू को गंभीर चोट आई थी जिसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। वहीं उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। साथ ही बताया की दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक