अलीगढ़: किसान की खेत पर डंडों से पीटपीट कर हत्या से सनसनी

Date:

Globaltoday.in | मोहम्मद रामिश| अलीगढ़

अलीगढ़(Aligarh) के थाना पालीमुकीमपुर इलाके के गाँव बढ़ौल में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान को लाठी-डंडों से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि करीब 24 वर्षीय बबलू खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए गया हुआ था। जहां पर आवारा गाय खेत मे घुस आईं, जिन्हें खेत से भगाया तो वह अन्य खेतों में चली गईं। इसको लेकर ग्रामीण झगड़ने लगे और अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतर आए।

एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों बबलू की लाठी-डंडों से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया।

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाका पुलिस पहुँच गई। लेकिन पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो चुके थे।

पुलिस ने मृतक शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बताया जा रहा है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर एक युवक को गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ था जिसके चलते बबलू को गंभीर चोट आई थी जिसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। वहीं उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। साथ ही बताया की दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे

गाजा में कथित युद्ध अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध...