Globaltoday.in | गुलवेज़ खान | बरेली
शबे बारात (Shabe Barat) को लेकर सुन्नी बरेलवी मसलक के मरकज ने भी मुसलमानों से घरों में बैठकर इबादत करने की अपील की है.
दरगाह आला हजरत(Ala Hazrat) के सज्जादा नशीन मुफ्ती अहसान मियां(Mufti Ahsan Miyan) ने कहा कि मजहब इस्लाम में शबे बारात की बड़ी अहमियत है. मुसलमान घरों में बैठकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपने रब की बारगाह में दुआ करें।
दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने कहा कि जुमे के रोज़ दरगाह आला हजरत पर सज्जादा नशीन ने नमाज़ के बाद मुल्क भर के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोनावायरस की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रही है. हमारे मुल्क हिंदुस्तान के अलावा दुनिया के कई मुल्कों में लोग डाउन जारी है इसका सब लोग सख्ती से पालन करें और अपने अपने घरों में ही रहे.
मुफ़्ती अहसन मियां ने एलान किया कि आगामी 9 अप्रैल को मुल्क भर में शबे बारात मनायी जाएगी लेकिन लॉकडाउन की वजह से मुसलमान ना तो कब्रिस्तान जाएंगे और ना ही मिलाद की महफिलें सजेंगी। उन्होंने कहा कि सादगी के साथ लोग अपने घरों में इबादत करेंगे, कहीं भी किसी तरह की भीड जमा नहीं होगी।