पुलिस ने जब भाई को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आयी
बरेली(गुलरेज़ ख़ान): उत्तर प्रदेश के बरेली से से एक दिल को दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर उसके शव को घर में ही दफना दिया।
पुलिस ने जब भाई को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो मामला निकलकर सामने आया। वहीं पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सनैया धनसिंह के रहने वाले रामू ने अपनी सगी बहन रानी की हत्या कर दी।
रानी शादीशुदा थी उसकी शादी उत्तराखंड के रुद्रपुर में अखिलेश से हुई थी और वह अपनी मां की मौत के बाद ग़मी की होली में शरीक होने के लिए बीती 15 मार्च को अपने मायके आई थी।
लेकिन 21 मार्च से रानी लापता थी और उसके भाई लखन ने इस बाबत थाना सुभाषनगर में तहरीर दी थी। पूछताछ करने पर मृतिका रानी का भाई रामू शक के दायरे में आ गया। जब उससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया और उसने सच उगल दिया।
रामू की निशानदेही पर उसके घर में ताज़ा पड़ा फर्श खोदा गया तो चार फिट नीचे रानी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बहन का हत्यारा रामू पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी रामू नशे का आदी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसने अपनी बहन की हत्या किस वजह से की है, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया