उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद में सपा प्रत्याशी ने तहसीलदार पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने यूपी पुलिस पर भी संदेह जताया है और उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाये हैं
Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश |सम्भल
उत्तर प्रदेश के सम्भल(Sambhal) जनपद में सपा प्रत्याशी ने तहसीलदार पर लगाया भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने यूपी पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं और ईवीएम(EVM) की सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के जवानों को हटाने की भी मांग की है।
सपा प्रत्याशी विमलेश कुमारी ने यूपी पुलिस के स्थान पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने की मांग की है और पोस्टल बैलट पेपर और मतदाता दृवारा प्राप्त पोस्टल पेपर की सूची जारी करने की भी मांग उठायी है।
विमलेश कुमारी ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी मांगों से अवगत कराया है। उन्होंने मांग की है कि मतगणना के समय प्रत्याशी को अपना निजी कैमरामैन तैनात करने की स्वीकृति दें।
चंदौसी विधान सभा से सपा प्रत्याशी विमलेश कुमारी ने निर्वाचन अधिकारी को अपनी मांगों का पत्र सौंपा है।