Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
यूपी के जनपद सम्भल के सपा सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क़ ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक सड़क का शिलान्यास के किया। शिलान्यास के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने ब्राह्मण सम्मेलनों पर बयान देते हुए कहा है वो जातिवाद के खिलाफ है और जो भी ऐसा कर रहे हैं वो खुद उसके जिम्मेदार हैं।
वहीं ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नही लगता कि विपक्ष ममता बनर्जी को 2024 में प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करेगा।
असदुद्दीन औवेसी द्वारा उपमुख्यमंत्री पर मुस्लिम नाम के बयान पर जवाब देते हुए सपा सांसद ने कहा कि वो इस पर गौर जरूर करेंगे और आप पार्टी से गटबंधन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि ये उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखना है।
अब यूपी में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं और सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए हर दांव आज़मा रही हैं। भाजपा की आशीर्वाद यात्रा के मुक़ाबले समाजवादी पार्टी अपनी साइकिल यात्रा निकालने की बात कर रही है।
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया