Rampur: पुलिस कस्टडी से मुलज़िम हुआ फ़रार, कुछ देर बाद गिरफ्तार

Date:

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जब चोरी और अवैध चाकू से जुड़े मामले में पुलिस एक अभियुक्त को एफआईआर दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी।

इसी दौरान अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया। हालांकि कई घंटे तक पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा लगातार उसको तलाशने के बाद आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिल ही गई।

क्या है पूरा मामला?

जनपद रामपुर की कैमरी थाना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में अभियुक्त आरिफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटर व एक अवैध चाकू बरामद करने का दावा किया है।

थाने मे एफआईआर दर्ज करने के बाद उसको कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था, तभी वह रामपुर शहर के पास आकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

मुलजिम के फरार होने की घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन इधर उधर तलाशने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे। लेकिन पुलिस ने उसको तलाशना नहीं छोड़ा।

कई घंटों के बाद अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस जरूरी ली है। हालांकि फेरारी मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही और अभियुक्त के खिलाफ एक अतिरिक्त मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक थाना केमरी से गिरफ्तार शुदा अभियुक्त आरिफ उर्फ भूरा पुत्र रफीक निवासी मुंडिया कला थाना कैमरी से सदर न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसका रिमांड दो मुकदमों में होना था, एक चोरी का मुकदमा था 25/2022 धारा 457,380,411 और दूसरा मुकदमा था इस पर 46/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का। भागने के दो-तीन घंटे के बाद जिसे गिरफ्तार कर लिया गया और इसके खिलाफ मुकदमा 224 आईपीसी का पंजीकृत किया गया है। आगे की विधित कार्यवाही की जा रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...