उत्तर प्रदेश/संभल(मुज़म्मिल दानिश): यूपी के जनपद संभल मैं अवैध रूप से वाहनों पर हूटर लगाकर घूम रहे लोगों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने बीजेपी नेता की गाड़ी पर लगे हूटर को न सिर्फ उतरवाया है बल्कि उसपर ₹10000 का चालान भी किया है। वहीं बीजेपी नेता की गाड़ी से हूटर उतारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ साथ अब संभल जिले में भी अवैध रूप से वाहनों पर हूटर लगाने का रिवाज मानो शुरू हो गया है। यहां हर छोटे-बड़े नेता की गाड़ी पर हूटर देखा जा सकता है। गाड़ियों पर हूटर लगाकर सड़क पर चलने वाले कथित नेताओं की दबंगई भी आए दिन देखने को मिलती है। जबकि शासन के भी स्पष्ट निर्देश हैं कि गाड़ियों पर हूटर लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस वक़्त संभल जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है और इसके तहत अवैध रूप से वाहनों पर हूटर लगाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद बीजेपी के नेता गाड़ियों पर हूटर लगाने से बाज़ नहीं आ रहे।
विगत दिनों से लगातार ट्रैफिक पुलिस ना सिर्फ वाहनों पर लगे हूटर उतारने का काम कर रही है बल्कि जुर्माना भी लगा रही है। बीते दिनों किसान नेताओं की गाड़ी पर लगे हूटर को ट्रैफिक पुलिस ने उतारा था।
बीजेपी नेता की गाडी पर लगा था अवैध हूटर
ताज़े मामले में ट्रैफिक पुलिस ने एक बीजेपी नेता की कार पर लगे हूटर को उतारा है। पुलिस ने चौराहे पर ही गाड़ी पर लगे हूटर को ना सिर्फ उतारा है बल्कि उस पर ₹10000 का चालान भी किया है। हालांकि बीजेपी नेता की गाड़ी से हूटर उतारने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने जिस गाड़ी से हूटर उतारा है वह गाड़ी पंवासा मंडल अध्यक्ष की बताई जा रही है। संभल जिले के टीएसआई अनुज मलिक ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगातार संभल जिले में अवैध रूप से वाहनों पर लगे हूटर को उतारने का काम किया जा रहा है और जिस गाड़ी को पकड़ा गया है उस पर ₹10000 का चालान करने की कार्रवाई भी की गई है।
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया