Globaltoday.in | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) में 5 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाने हैं जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां पर 4 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं तो वहीं 1 सीट भाजपा गठबंधन के अपना दल के खाते में गई है।
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी(Mukhtar Abbas Naqvi) की अगुवाई में भाजपा के चारों प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना अपना नामांकन कराया।
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी(Mukhtar Abbas Naqvi) की अगुवाई में भाजपा के चारों प्रत्याशी राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख (बिलासपुर), आकाश सक्सेना उर्फ हनी (रामपुर), मोहन कुमार लोधी (चमरौआ) तथा राजबाला (मिलक सुरक्षित) कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन कराया।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों के साथ तय लोगों के ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश का नियम बनाया गया है जिसको लेकर मुख़्तार अब्बास नक़वी ने उनको कलेक्ट्रेट के द्वार पर ही छोड़ दिया।
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने इस दौरान मीडिया से रूबरू होकर फिर से योगी आदित्यनाथ की क़यादत में उत्तर प्रदेश की सरकार बनने का भरोसा जताया। उन्होंने भाजपा गठबंधन के स्वार-टांडा विधानसभा सीट से अपना दल प्रत्याशी नवाबज़ादा हैदर अली खान उर्फ हमज़ा मियां को भी पूरे दमखम के साथ चुनाव जिताने की बात कही।
- हजारों इजराइली सैनिकों ने गाजा में लड़ने से इनकार कर दिया
- सोशल मीडिया पर दोस्ती: एक लड़की से मिलने के लिए भारतीय युवक सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया
- इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से चोरों ने चुराए 12.5 मिलियन डॉलर के गहने
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का 2024 का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल
- केरल की नर्स को फांसी की सज़ा, यमन के राष्ट्रपति ने दी मंज़ूरी, प्रिया को बचाने की सारी कोशिशें नाकाम
- दिल्ली: शाहीन बाग में वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने की कोशिश कर रहे 6 आरोपी गिरफ्तार