बरेली में लॉकडाउन के चलते पत्रकार और कोरोना योद्धा हुए सम्मानित

0
211
Bareilly
बरेली में पत्रकार और कोरोना योद्धा हुए सम्मानित

Globaltoday.in | गुलरेज़ खान | बरेली

बरेली में आईआईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर राजा खान(Tauqeer Raza Khan) द्वारा रेहमतुल लिल आलमीन के यौमे पौदाईश के मौके पर एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के हाथों पत्रकारों और कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई लम्बी चलेगी और इसमें सभी का सहयोग बहुत ज़रूरी है.

उन्होंने पत्रकारों की तारीफ़ कहा कि यह लोग भी अपनी जानपर खेलकर लोगों तक खबरें पहुंचा रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील करते हुए लॉकडाउन का पालन करते रहने और अपने घरों में ही रहने के लिए कहा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाये रहने और प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की.

मौलाना तौक़ीर राजा खान(Tauqeer Raza Khan) ने कहा आज का दिन बड़ा ही मुक़ददस है, आज रेहमतुल लिल आलमीन की यौमे पैदाइश है. उन्होंने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस बार रमज़ान के पाक महीने में भी मस्जिदें सूनी रहेंगी, उनके दरवाज़े बंद रहेंगे लेकिन क्या करें अल्लाह की मर्ज़ी यही है, कोरोना को हराना है.

मौलाना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सबके लिए दुआ करने का वक़्त आ गया है, लोग सलामत रहें और अपने अपने घरों में रहकर ही इबादत करें,रोज़े रखें।

इस मौके पर डॉ नफीस खान,नदीम खान,रईस खान, शाहनवाज़ खान और आईआईएमसी के अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.