उत्तर प्रदेश में हरियाणा से आये 405 श्रमिक मज़दूर, मज़दूरो को 14 दिन तक क्वारंटीन

0
155
Workers brought back from Haryana
हरियाणा प्रदेश से आये 405 श्रमिक मज़दूर

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल

उत्तर प्रदेश(UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने अन्य राज्यों में 14 दिन तक क्वारंटीन में रह चुके प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने के संबंध में निर्देश दिए थे.

इसी को अमल में लाते हुए सम्भल(Sambhal) में लगातार डीएम(DM) अविनाश कृष्ण सिंह (Avinash Krishna) की पहल पर हरियाणा से 405 मजदूरों को जिला सम्भल(Sambhal) लाया गया है.

इन मज़दूरों के लिए पूरी सुविधा के साथ डॉक्टरों की टीम लगाई है जिसमें इनकी देख रेख की ज़िम्मेदारी आई एम ए के डॉ आनंद, डॉ नीतू सक्सेना, डॉ फ़हद, डॉ सुमिता पाटिल और डॉ फैसल की टीम दिन रात इन मज़दूरों की निगरानी कर रही है.

सम्भल के डीएम विनाश कृष्ण सिंह (Avinash Krishna) ने बताया,”अब तक हरियाणा प्रदेश में रह रहे 405 मजदूर वापस आ गये है और इन श्रमिकों को वापस लाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा। इन मजदूरों को 14 दिन तक क्वारंटीन में रखा जाएगा. इसके लिए चार संख्या में शेल्टर होम तैयार किए गए हैं जहां भोजन और शौचालय की सुचारू व्यवस्था की श्रमिक मज़दूरों के लिये की गई है.

उन्होंने कहा कि क्वारंटीन पूरा करने के बाद इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैंताकि इन्हे अपने गांव या उसके आसपास ही रोजगार मिल सके.

कोरोना वायरस (Covid-19) के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनाश कृष्ण सिंह (Avinash Krishna) ने नई तहसील परिसर में जरूरतमंदों के लिए बनाई गई सामुदायिक रसोई कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था का भी जायज़ा लिया.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसपी(SP) यमुना प्रसाद(Yamuna Prasad) ने बन रहे भोजन आदि की व्यवस्था को चेक किया। इस दौरान उनके द्वारा खाने में बनाई गई सामग्री के संबंध में जानकारी प्राप्त की.