मुरादाबाद में 35 वर्षीय डॉ. निज़ामुद्दीन की कोरोना इन्फ़ेक्शन की वजह से मौत

0
179
Dr. Nizamuddin
डॉ निज़ामुद्दीन का कोरोना इन्फेक्शन की वजह से मौत हो गयी

Globaltoday.in|तस्कीन फैय्याज | मुरादाबाद

मुरादाबाद(Moradabad) के CHC ताजपुर में तैनात 35 वर्षीय डॉ निज़ामुद्दीन (Nizamuddin) की कोरोना इन्फेक्शन की वजह से सोमवार को मौत हो गयी।

मुरादाबाद में डॉक्टर्स की टीम पर हुए हमले और पथराव की खबरों ने मुरादाबाद(Moradabad) शहर और एक वर्ग विशेष को कलंकित किया तो उसी मुरादाबाद का एक चेहरा यह भी है कि मुरादाबाद के असालतपुरा के निवासी डॉ निजामुद्दीन(Nizamuddin) जो भोजपुर थाना क्षेत्र के CHC ताजपुर में तैनात थे और कोरोना ड्यूटी पर लगा दिए गए थे जहां वह संक्रमित हो गए थे.

डॉक्टर निजामुद्दीन कोरोना(Covid-19) पॉज़िटिव रिपोट आने पर 8 दिन से आइसुलेशन में भर्ती थे आखिर उन की इलाज के दौरान मौत हो गयी। डॉ निज़ामुद्दीन के 5 परिजनों को भी कुआरंटिन किया गया है।


मात्र 4 लोगों ने उन्हें क़ब्रिस्तान में दफन कराया

मुरादाबाद के डॉक्टर निज़ामउद्दीन की तदफीन के वक्त सिर्फ चार लोग शामिल थे। उनकी नमाज़ ए जनाजा में डा. साहब की तीन भाई और एक भतीजे ने शिरकत की जो iftm में पहले से ही कुआरंटिन थे.

डॉ निज़ामुद्दीन लखनऊ के स्टेट तकमील उत्तिब यूनानी मेडिकल कॉलेज से पढ़े थे। डॉ निज़ामुद्दीन अपने फ़र्ज़ की अदायगी और लोगों की ज़िंदगी बचाने के लिए वो लगातार डयूटी करते रहे।