रामपुर में तेंदुए की आहट पर मची सनसनी, वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज़ करके तेंदुए को पकड़ा

0
418
Leopard in Rampur
रामपुर में तेंदुए की आहट पर मची सनसनी, वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज करके तेंदुए को पकड़ा-फोटो- Globaltoday

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

जब से देश में लॉकडाउन(Lockdown) हुआ है लोग अपने अपने घरों में बंद हैं और देश की सड़कें सुनसान हैं. शायद इसी वजह से जंगल के जानवरों को अपने जंगल का दायरा बड़ा लगने लगा है और अब वो शहरों और गाँवों के अंदर तक घुस आ रहे हैं.

ऐसा ही हुआ रामपुर (Rampur) में जब यहाँ के शाहाबाद थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव के खेत के पास लगे मेंथॉल टैंक में एक तेंदुआ (Leopard) घुस गया जिसको देखकर गांव में हड़कंप मच गया.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेंकुलाइज़ करके तेंदुए(Leopard) को पकड़ लिया गया।

आपको बता दें तेंदुए(Leopard) द्वारा अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. फिलहाल वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर रामपुर के मिलक में बनी एक नर्सरी में रखा है जहां उसके इंस्पेक्शन की प्रोसेस के उपरांत निर्देशानुसार शिफ्ट किया जाएगा।

इस संबंध में रोहिलखंड ज़ोन के चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट, ललित वर्मा ने बताया,”गांव वालों से सूचना प्राप्त हुई थी. तुरंत ही हमारे स्टाफ यहां पहुंच गया था, डीएफओ भी आ गए थे. क्योंकि यह फंसा हुआ था और सूचना मिली तो मैं भी यहां पहुंचा। उसके बाद हमने डिसाइड किया कि इसको ट्रेंकुलाइज करके निकालना ही होगाक्योंकि वह थोड़ा सा घायल भी दिख रहा था. निकालने के बाद देखा गया कि उसके पैर में भी चोट लगी हुई है तो डॉक्टर्स का सहयोग लेकर उसे ट्रेंकुलाइज करके बाहर निकाला। अब इसे मिलक कि एक नर्सरी में पूरी रात रखेंगे सुबह उसका इंस्पेक्शन कराएंगे और अगर गंभीर चोट है तो इसे कानपुर जू या लखनऊ जू जैसा भी ऊपर से आदेश मिलेगा तभी हम इसे लेकर जाएंगे। फिलहाल अभी तक लेपर्ड द्वारा किसी को घायल करने की सूचना नहीं है पूरे ऑपरेशन में लगभग 6 घंटे का समय लगा लेकिन यह बहुत ट्रिकी ऑपरेशन था क्योंकि वह ऐसी जगह बैठा हुआ था कभी दिख रहा था कभी नहीं दिख रहा था इसलिए हमें टाइम थोड़ा ज्यादा लगा।