मेरठ- याक़ूब क़ुरैशी पहुंचे मछेरान, जली बस्ती का दौरा कर लोगों से हाल जाना

Date:

मेरठ-हापुर लोकसभा से बसपा के प्रभारी याक़ूब क़ुरैशी ने आज मेरठ में मछेरान जाकर जली बस्ती के लोगों का हाल जाना

Burnt House
आग से जला हुआ घर-फोटो गल्बलटुडे

ग्लोबलटुडे न्यूज़/मेरठ[उरूज आलम]: मेरठ हापुर लोकसभा से बसपा के प्रभारी याक़ूब क़ुरैशी ने आज मेरठ में मछेरान जाकर जली बस्ती के लोगों का हाल जाना और सरकार से पीड़ितों परिवारों को 20,20 लाख रूपये के मुआवज़े की मांग की। यहाँ आकर याक़ूब क़ुरैशी ने कहा कि ये आग पुलिस प्रशासन ने हुकूमत को खुश करने के लिए लगाई है। उन्होंने कहा कि ऐसा जुल्म मैंने कहीं नहीं देखा।
Yaqoob Qureshi
याक़ूब क़ुरैशी ने जली हुई बस्ती का दौरा किया-फोटो गल्बलटुडे

हाजी याक़ूब ने बताया कि यहाँ लोगों के सामान के साथ-साथ बकरियां और बच्चे भी जल गए। कुछ लड़कियों की शादी होनी थी, उनका दहेज़ जलकर राख हो गया। लोगों की जान तो बच गई लेकिन माल का बहुत नुक़सान हुआ है। याक़ूब क़ुरैशी ने कहा कि इस हादसे की जांच हो और दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए। यहाँ जली बस्ती के रोते-बिलखते लोगों को याक़ूब क़ुरैशी ने आश्वासन दिया।
Crying lady
रोती हुई महिला जिसका सब कुछ जल गया-फोटो गल्बलटुडे

गौरतलब है कि कल बुधवार को मेरठ की मछेरान बस्ती में भीषण आग लगी थी जिसमें क़रीब १०० से ज़्यादा परिवारों का नुक़सान हुआ और वो बेघर हो गए। यहाँ के लोगों का आरोप है कि आग पुलिस ने लगाई है।

झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें:-

Advertisement

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

यौन शोषण मामले में एसआईटी ने रेवन्ना, प्रज्वल को नोटिस जारी किया

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जनता दल-सेक्युलर विधायक एचडी...

फिलिस्तीनी गुट हमास और फतह की चीन में अहम बैठक, मतभेद खत्म करने का संकल्प

संभावित सुलह पर चर्चा के लिए युद्धरत फिलिस्तीनी गुट...