मलेशिया की एक महिला मंत्री ने पुरुषों को जिद्दी पत्नियों को पीटने की सलाह दी है।
Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेस्क
मलेशिया की गृह मामलों और सामाजिक मामलों की महिला मंत्री सिटी जिला मुहम्मद यूसुफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बयान जारी कर पुरुषों को अपनी जिद्दी पत्नियों को पीटने की सलाह दी है।
महिला मंत्री के वीडियो के लिए लिंक पर क्लिक करें –https://www.instagram.com/p/CZ29M4NA5xC/
गृह मामलों और सामाजिक मामलों की महिला मंत्री ने कहा कि अगर बातचीत के जरिए समझाने के बाद भी पत्नियां अपने रवैये से बाज़ नहीं आएं तो पहले उन्हें 3 दिन के लिए छोड़ दें। अगर फिर भी पत्नी अपनी ज़िद पर क़ायम रहती है, तो पुरुष उसके विरुद्ध कठोरता के लिए हाथ उठा सकता है।
मंत्री के इस बयान के बाद मलेशिया में न सिर्फ महिलाएं उनके खिलाफ अपना दुख और गुस्सा जाहिर कर रही हैं बल्कि सिटी जिला मुहम्मद युसूफ की कड़ी आलोचना भी हो रही है।
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल