उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): यूपी के जनपद संभल में जिले भर में मोहर्रम की 7वीं तारीख पर अलम के जुलूस निकाले गए। जुलूस में अलमदारों की काफी भीड़ रही।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और अलम जुलूस निकलने वाले मार्गो पर जांच पड़ताल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थानों की फोर्स मौजूद रही।
जुलूस में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद (सल्लाहु अलैहिवसल्लम) साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके कुनबे के 72 साथियों की शहादत को याद किया गया।
या हसन या हुसैन या अली की सदाएं बुलंद कर शहीदों को फिर आज खिराज ए अक़ीदत पेश की गयी।
मोहर्रम की सातवीं तारीख को शहर में परंपरागत अलम की मुबारक के जुलूस निकाले जाते हैं। दोपहर के बाद आलमे मुबारक के जुलूस का सिलसिला शुरु होता है।
आलम ए मुबारक का मुख्य जुलूस नगर के मियां सराय से शुरू होकर सदर इलके मे जगह जगह होता हुआ एजेंटी चौराहे पर संपन्न हुआ।
इस दौरान संभल एसपी डीएम एसपी सीओ और कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।
- संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन
- Farmer’s Protest: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जानें क्या होंगे नए रूट
- Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी
- Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई
- अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, पदयात्रा के दौरान हुई हमले की कोशिश
- ब्रिटेन में असाध्य रूप से बीमार लोगों के लिए मृत्यु विकल्प विधेयक पहले चरण में पारित हो गया