सोशल मीडिया ने जहाँ लोगों को फ़ायदा पहुंचाया है तो वहीं कुछ लोगों के लिए मुसीबतें भी खड़ी की हैं।
उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): यूपी के जनपद संभल में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो में बैठे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अवैध हथियारों के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
गिरफ़्रअरे युवक का मोहम्मद वारिस बताया जा रहा है। युवक की निशान देही पर 315 की पोनी, एक 12बोर बंदूक के साथ ही 6 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।
दरसल मामला जनपद संभल के सदर थाना छेत्र के गांव गोविन्द पुर का है। 14 सितम्बर को गोविन्द पुर निवासी वारिस पुत्र असलम ने एक अपना फोटू तीन अवैध हथियारों के साथ वायरल किया था ।
वायरल फोटू देख कर संभल पुलिस एक्शन मोड़ पर आयी और हथियार लिए हुए युवक का पता लागने के लिए छानबीन शुरू करदी। जैसे ही पुलिस को पता चला कि हथियार लिये युवक संभल कोतवाली छेत्र के गोविन्द पुर का है तो पुलिस ने वारिस को फोटू में दिखाई दे रहे तीनो अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया और उसको 3 /25 आर्म्स एक्ट की धारा लगाकर जेल भेज दिया।
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित