आगरा/यूपी[ग्लोबलटुडे] : मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को आज आगरा पुलिस ने SC ST एक्ट का विरोध करने के लिए हिरासत में ले लिया. ठाकुर आगरा में पंचायत करने जा रहे थे इसी दौरान भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. आज आगरा के खंदौली में देवकीनंदन ठाकुर की सभा होनी थी लेकिन प्रशासन ने उन्हें इस सभा की अनुमति नहीं दी थी. देवकीनंदन ठाकुर ‘अखंड इंडिया मिशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. बाद में उनको निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया और मथुरा के लिए भेज दिया गया.
हिरासत में ठाकुर ने कहा कि यह लोकतंत्र कि हत्या है. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक़ है लेकिन उनको पुलिस ने ऐसा करने से रोका है. उन्होंने कहा कि उनको बंद कमरे में साथियों से भी बात नहीं करने दिया गया.
गिरफ्तारी के बाद उन्हें भारी सुरक्षा के साथ पुलिस कि गाडी से पुलिस लाइन लाया गया. ठाकुर देवकी नंदन को उनके समर्थकों के साथ करीब एक घंटे बैठाकर रखा गया। उनकी गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उनके समर्थकों भारी तादाद में पुलिस लाइन पहुंच गए. समर्थकों के दबाव के चलते पुलिस ने देर शाम ठाकुर देवकीनंदन को शांति भंग करने की धारा 151 में मुचलका भरवाकर रिहा कर दिया गया।