जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र में बेटा जब माँ के प्यार में रुकावट बना तो माँ ने अपने प्रमियों के साथ साजिश रचकर उसकी हत्या करा दी। हत्यारों ने शराब पिलाने के बाद गला दबा कर हत्या करने के बाद तालाब के किनारे शव डाल दिया था ताकि लगे कि ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जब गला दबाकर जान लेने की बात खुली तो पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। महिला के खिलाफ भी हत्या की साजिश रचने की कार्रवाई की जा रही है।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव दबोई कलां निवासी तनुज कुमार का शव 2 जून,2019 की सुबह को गांव के जंगल में तालाब के किनारे मिला था। कहा जा रहा था कि ज्यादा शराब पीने की वजह से तनुज की मौत हुई है। वहीं गांव के कुछ लोग हत्या की आशंका भी जता रहे थे। इस हालात के बीच सच जानने के लिए पुलिस ने तनुज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम
रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई तो पुलिस पड़ताल में जुट गई।
3 अगस्त को तनुज की मां से तहरीर लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस तनुज के हत्यारों का पता लगाने की चुनौती से जूझ रही थी। इसी दौरान पुलिस को शक हुआ कि कहीं घर की चार दीवारी के अंदर ही तो कातिल नहीं छिपा। इस ऐंगल पर जांच की गई तो तनुज की हत्या का चौकाने वाला खुलासा हु़आ। कुछ दिन पहले तक बेटे के हत्यारों की धरपकड़ के लिए रिपोर्ट दर्ज कराने वाली माँ ही कातिल बनने की कगार पर आ खड़ी हुई है।
3 अगस्त को तनुज की मां से तहरीर लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस तनुज के हत्यारों का पता लगाने की चुनौती से जूझ रही थी। इसी दौरान पुलिस को शक हुआ कि कहीं घर की चार दीवारी के अंदर ही तो कातिल नहीं छिपा। इस ऐंगल पर जांच की गई तो तनुज की हत्या का चौकाने वाला खुलासा हु़आ। कुछ दिन पहले तक बेटे के हत्यारों की धरपकड़ के लिए रिपोर्ट दर्ज कराने वाली माँ ही कातिल बनने की कगार पर आ खड़ी हुई है।
ए एसपी अलोक जसवाल ने बताया पुलिस को साक्ष्य मिले कि अवैध संबंधों में बाधक बनने पर महिला ने गांव निवासी प्रेमी अनूप कुमार और मुन्नू से बेटे की हत्या कराई है। पुलिस ने पूरी पड़ताल करने के बाद हत्यारोपी अनूप कुमार व मुन्नू को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये दोनों हत्यारोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उनके मृतक तनुज की माँ से नाजायज संबंध थे और इसकी जानकारी तनुज को हो गई थी। इसी बिना पर उन्होंने तनुज की माँ के कहने पर तनुज की हत्या करने की बात कबूली।
पुलिस ने पकड़े गये दोनों हत्यारोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एक जून की रात को उन्होंने तनुज को शराब पिलाई थी और जब वह नशे में हो गया था तो रुमाल से गला दबाकर हत्या कर शव तालाब के किनारे फेंक दिया था। महिला ने उन्हें बीस हजार रूपए देने का वादा किया था लेकिन रूपए अभी तक दिये नहीं थे।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)