कश्मीर-बुरहान वानी की बरसी आज, कश्मीर घाटी में कड़ी सुरक्षा, साउथ कश्मीर में नेट सेवाएं ठप्प

Date:

बुरहान साउथ कश्मीर में अनंतनाग ज़िले के कोकेरनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज ही के दिन 8 जुलाई 2016 को मारा गया था। बुरहान की मौत के बाद पूरी कश्मीर घाटी में जमकर प्रदर्शन हुए थे।

श्रीनगर/वेबडेस्क: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की याद में अलगाव वादी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है, जिसको देखते हुए पूरी घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और इंटरनेट सेवायें भी बंद कर दी गयीं हैं।

अमरीका और तालिबान के बीच शांतिवार्ता दोहा में शुरू

गौरतलब है कि आज ही के दिन 8 जुलाई,2016 को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में बुरहान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में मारा गया था। बुरहान की मौत के बाद घाटी में हर तरफ व्यापक प्रदर्शन हुए थे।

माली में अलक़ायदा का टॉप कमांडर मारा गया

अधिकारियों के मुताबिक़ एहतियात के लिए साउथ कश्मीर के चार ज़िलों अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, और शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...