Globaltoday.in | गुलरेज़ खान | बरेली
मंगलवार को आईएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी महोदय से दरगाह हज़रत शाहदाना वली को खोले जाने के लिए मिला।
कल रात दरगाह हज़रत शाहदाना वली साहब के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खा नबीरे आला हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खां से मिले थे और हज़रत को पूरा मामला बताया था कि पुलिस प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक़ तमाम धर्मस्थल को खोले जाने के बावजूद दरगाह हज़रत शाहदाना वली को खोलने की अनुमति नहीं दे रहा है। इसी बात को लेकर हज़रत के निर्देश पर आई एम सी का एक प्रतिनिधिमण्डल डी आई जी महोदय से मिला।
प्रतिनिधिमण्डल ने डी आई जी महोदय को पूरा मामला बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की गाइड लाइन के मुताबिक दरगाह मे एक वक़्त मे 5 लोग ही अंदर जायेंगे। लेकिन फिर भी पब्लिक को कंट्रोल करने वा मुतवल्ली के सहयोग के लिए परमानेंट पुलिस पीकिट का होना अति आवशयक है और दरगाह खोली जाने की मांग की।
इस पर डी आई जी महोदय ने गंभीरतापूर्वक इस प्रकरण मे संज्ञान लेते हुए दरगाह शाहदाना वली मे परमानेंट पुलिस पीकिट स्थापित करने और दरगाह खोलने के के आदेश पारित किये।
प्रतिनिधिमण्डल मे मुख्य रूप से जनाब डॉ नफीस खां, नदीम खां, अफ़ज़ाल बेग, शमशाद प्रधान व दरगाह शाहदाना साहब के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां मौजूद रहे।