बाल काढ़ने को लेकर वार्डन ने छात्रा को पीटा,छात्रा का हाथ टूटा
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: रामपुर में हाइवे पर स्थित लोहा पट्टी गांव के कस्तूरबा गांधी स्कूल में वार्डन ने बाल काढ़ने को लेकर कक्षा आठ की छात्रा की को इतना पीटा कि छात्रा का हाथ टूट गया। छात्रा के पिता ने वार्डन के ख़िलाफ़ कोतवाली में तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया है। हालांकि वार्डन ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है।उसका कहना है कि छात्रा के हाथ में पहले से ही चोट थी। क्षेत्र के गांव पीपलसाना के रूप बिहारी ने अपनी बेटी के साथ वार्डन के अभ्रता करने के आरोप में कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री कक्षा आठ की छात्रा है। सख़्त रुख़ ल अपनाते हुए स्कूल की वार्डन ने उसके बेटी के साथ मार-पीट की जिसमें उसका उल्टा हाथ फ़्रैक्चर हो गया। उनका आरोप है कि वार्डन ने छात्रा प्रताड़ित करते हुए उसकी इतनी पिटाई की कि पीड़ित छात्रा का हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद भी वार्डन का स्वभाव पीड़ित छात्रा के प्रति नर्म नहीं हुआ और लगातार वार्डन के द्वारा पीड़ित छात्रा को प्रताड़ित करना जारी रहा। थक हारकर पीड़ित छात्रा के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी कि वार्डन ने रंजिश रखते हुए उसकी पुत्री के साथ अभद्रता करते हुए उसकी पिटाई की जिससे उसकी हाथ में फ्रैक्चर हो गया।