मदीना मुनव्वरा आज 1 रबी-उल-अव्वल से SOPs के साथ रोज़ा ये रसूलﷺ ज़ियारत के खोल दिया गया।
सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री का कहना है कि नमाज़ी कोरोना वायरस के चलते एसओपी के साथ मस्जिदे नबवी में इबादत और रोज़ा ये रसूलﷺ ज़ियारत क्र सकेंगे।
दूसरी ओर, शाही निर्देश पर आज से क़बा मस्जिद को भी नमाज़ियों के लिए खोल दिया गया है। क़बा मस्जिद को रोजाना फज्र की नमाज़ से पहले खोला जाएगा और ईशा की नमाज़ के बाद बंद कर दिया जाएगा।
इसके अलावा, कोरोना वायरस एसओपीस के साथ, ज़ायरीन को हरम में नामज़ और तवाफ़ की भी इजाज़त देदी गयी है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब ने आज से उमरे का दूसरा चरण शुरू किया है जिसके तहत 2.5 मिलियन स्थानीय नागरिकों को उमराह करने की इजाज़त दी गयी है।
दूसरे चरण में सऊदी के हज व उमरे के मंत्रालय के मुताबिक़ ज़ायरीन को एक ऐप के ज़रिये इजाज़त लेनी होगी।