राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: श्री लंका में ईस्टर के दिन 21 अप्रैल को हुए बम धमाकों के बाद पूरे मुल्क में चेहरे को ढांपने वाले सभी तरह के कपड़ों पर पाबंदी लगादी गयी है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए ये आपात क़दम उठाया गया है। सोमवार से लागू हो रही इस पाबंदी में मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले नक़ाब,हिजाब या बुर्क़े का ज़िक्र नहीं है।
पाबंदी लागू करने वाले आदेश में कहा गया है कि सभी लोगों के चेहरे पूरी तरह दिखने चाहियें ताकि उनकी पहचान हो सके। ये क़दम राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
गौरतलब है कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 300 से ज़्यादा लोग मारे गए थे।