मेरठ में छेड़छाड़ का मामला-स्कूटी से गिरी छात्रा ने लड़कों पर लगाया आरोप

Date:

मेरठ/यूपी[परवेज़ चौहान]:यूपी के मेरठ में महिलाओं व छात्राओं से छेड़छाड़ की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आज हद उस समय हो गई जब ट्यूशन से घर जा रही एक छात्रा को बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़ने की कोशिश की। लेकिन जब छात्रा ने विरोध किया तो मनचलों ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी और उसे जान से मारने की कोशिश की।

Screenshot 2018 09 11 15 23 23 1308697556
पीड़ित क्षात्रा- फ़ोटो ग्लोबलटुडे

घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर इलाके की है। यहां फाजलपुर की रहने वाली एक नाबालिक छात्रा अपने ट्यूशन से घर जा रही थी। स्कूटी सवार छात्रा को पिछले 3 दिनों से तीन मनचले रास्ते में रोकने की कोशिश कर रहे थे। यह बात उसने अपने घरवालों को भी बताई थी ।लेकिन आज जब छात्रा अपने घर जा रही थी तभी दुस्साहसी मनचलों ने बाइक पर सवार होकर उस से छेड़छाड़ की। छात्रा बेहद घबरा गई। जिसके बाद उसने छेड़छाड़ का विरोध भी किया। इतने पर मनचलों ने अपनी बाइक से स्कूटी में टक्कर मार दी और छात्रा को गिरा दिया। स्कूटी से गिरने पर छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं। उसको गंभीर हालत में मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस को जब इस मामले का पता चला तो पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पड़ोस के ही रहने वाले 3 लोगों पर छेड़छाड़ और जान से मारने की कोशिश के मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों परिवारों में पहले से ही रंजिश चली आ रही है। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि सच्चाई क्या है ।हालांकि की छात्रा और उसके परिजन मनचलों की करतूत से परेशान है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी की भी कोई गिरफ़्तारी नहीं की है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी

अलीगढ़, 10 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(AMU) को गुरुवार को...

यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया : चंद्रशेखर आजाद

सहारनपुर, 9 जनवरी: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...