प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि भारत के साथ परेशानी के हल के लिए एटमी जंग कोई ऑप्शन नहीं, अगर भारत एटमी हथियार खत्म कर दे तो पाकिस्तान भी एटमी हथियार खत्म कर देगा।
ग्लोबलटुडे,23 जुलाई
वेबडेस्क
वाशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के टीवी चैनल फॉक्स न्यूज को इंटरव्यू देते हुए कहा के पाकिस्तान नहीं चाहता ईरान और अमेरिका के बीच टेंशन बढ़े। अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन से पाकिस्तान पर बहुत ज़्यादा और खतरनाक असर होगा और पूरे इलाके पर इसका असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा हम इलाके में अमन के चाहने वाले हैं और उसके लिए अमेरिका और ईरान के बीच समझौते के लिए अपना किरदार अदा करने को तैयार हैं।
पाकिस्तान और भारत के बीच ताल्लुक के हवाले से इमरान खान ने कहा कि हम भारत के साथ अच्छे तालुकात चाहते हैं। एक अरब से ज्यादा आबादी वाला यह हिस्सा जंगो से पहले ही बहुत प्रभावित है। उनका कहना था कि हम पूरे इलाके में मुकम्मल अमन और खुशहाली चाहते हैं। एटमी हथियार किसी भी मसले का हल नहीं।
अल्लाह से वादा किया था एक मौका मिले तो मुल्क लूटने वालों को नहीं छोडूंगा- इमरान खान
इमरान खान ने कहा पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन की असल जड़ कश्मीर समस्या है और अमरीका वाहिद ऐसा मुल्क है जो पाकिस्तान और भारत के मसले को हल करा सकता है।
दुबई में 2 भारतीय कारोबारियों को 10 साल का नया वीज़ा…
उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या हल किये बिना दोनों मुल्कों के बीच शांति सम्भव नहीं। अगर कश्मीर का मसला हल हो जाए तो पाकिस्तान और भारत अच्छे पड़ोसी की तरह रह सकते हैं। इमरान खान ने कहा इस टेंशन के हल के लिए जंग कोई ऑप्शन नहीं। भारत न्यूक्लियर पावर है और अगर वह अपना न्यूक्लियर हथियार खत्म कर दे तो पाकिस्तान भी ऐसा करदेगा।