लोकसभा चुनाव 2019 – आजम खान बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: आजम खान बेटे और रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र के विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है।
लोकप्रतिनिधी अधिनियम की धारा 125 और आई पी सी की धारा 171G के अंतर्गत अब्दुलाह आज़म के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है।
अब्दुल्लाह आज़म ने अपने भाषण में अली भी हमारे हैं और बजरंगबली भी, हमें अली भी चाहिए बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए। इसी बयां को लेकर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।
- अब्दुल्लाह आज़म ने जयाप्रदा को कहा ‘अनारकली’, भड़की जयाप्रदा ने कहा जैसा बाप,वैसा बेटा
- अमर सिंह ने मायावती को लेकर की बेहद अश्लील टिप्पणी
- अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ एक और मामला चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का दर्ज
वादी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को अनारकली कहा गया जो की अमर्यादित है।