वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने सोमवार को दूसरी बार व्हाइटहाउस में सालाना इफ्तार पार्टी की दावत दी
ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क[राहेला अब्बास]: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने सोमवार की शाम को व्हाइटहाउस में होने वाली सालाना इफ्तार पार्टी की दावत दी जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम राजनयिक नेताओं ने शिरकत की।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस अवसर पर न्यूजीलैंड की मस्जिद में होने वाले आतंकी हमले, श्रीलंका, कैलिफोर्निया और पीट्सबर्ग में हुए हमलों का भी ज़िक्र किया और कहा कि हम आतंकवाद के अत्याचार को हराएंगे।
Pleasure to be seated w/ President Trump at tonight’s White House iftar dinner
We spoke about many issues that concern #Kosovo &discussed necessity for direct #US involvement in crucial processes that our young country is undergoing
The bond between our nations is ironclad 🇽🇰🇺🇸 pic.twitter.com/qlR1rV2bwG
— Vlora Çitaku 🇽🇰 (@vloracitaku) May 14, 2019
इफ़्तार पार्टी के दौरान महमानों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने वैश्विक शांति पर ज़ोर देते हुए कहा कि अमेरिका एक ऐसी जगह है जहां हर धर्म के लोग सुरक्षा के साथ रह सकते हैं और स्वतंत्रता के साथ ज़िंदगी जी सकते हैं.
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है