दलित-मुस्लिम सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने ऑटो रिक्शाओं के साथ चौधरी सराय से रैली निकाली
ग्लोबलटुडे/सम्भल: सम्भल में दलित-मुस्लिम सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने ऑटो रिक्शाओं के साथ चौधरी सराय से रैली निकाली। रैली का मक़सद शहर में जाम से मुक्ति दिलाने, अवैध ई-रिक्शा पर पाबंदी और सड़क पर सिर्फ रजिस्ट्रर्ड ई-रिक्शा चलाने की मांगें उठाना था।
शहर में कई स्थानों पर ई-रिक्शा वालों की वजह से भारी जाम लगता है। कुछ ई-रिक्शा वाले जहां रास्ता तंग होता है वहां पर भी अपनी रिक्शा खड़ी कर सवारियों का इंतजार करने लगते हैं। जिसके कारण जाम लगा रहता है। कार्यकर्ताओ के साथ काफी संख्या में पहुँच कर जलूस के बाद एसडीएम सम्भल दीपेंद्र यादव और आरटीओ को विज्ञप्ति दी।
सोनू रिक्शा चालक द्वारा ई-रिक्शा में छूटे साढे 4 लाख रुपये का सोना सकुशल लौटाने ने पर एसपी सिटी ने किया स्वागत
सम्भल में हर समय सड़क पर जाम का झमेला बना हुआ है। सम्भल जनपद में शहर के किसी भी कौने से आम पब्लिक का गुज़रना दुश्वार हो गया है।
10वीं की बोर्ड परीक्षा- हाईस्कूल परीक्षा में जेल में सज़ा काट रहे बंदियों ने मारी बाज़ी,परीक्षा में बैठे 8 बंदियों में से 5 पास, 3 फेल
दरअसल यहां अवैध ई-रिक्शाओं का बोलबाला लगातार बढ़ रहा है और हर तरह की कोई पुलिस व्यवस्था असफल नजर आ रही है। गर्मियों के मौसम में लोगों का सड़क पर गुज़रना भारी पड़ता है। शहर की किसी भी गली, सड़क या आम रास्ते पर भी हर जगह अतिक्रमण और जगह जगह जुगाड़ ऑटो रिक्शा खड़ी मिलती हैं।
आज दलित मुस्लिम सुरक्षा मंच ने चौधरी सराय से काफी संख्या में ई-रिक्शाओं को लेकर जुलूस निकाला। जिन ई-रिक्शाओं का पंजीकरण हो चुका है और जो कानून का पालन कर रहे हैं वही लोग आज संभल जनपद में भूखे मर रहे हैं।
और बिना पंजीकरण के चल रहे ई-रिक्शाओं ने ट्रैफिक का बुरा हाल कर रखा है।
पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस भी इनपर नियंत्रण नहीं कर पा रही है।इसी मुद्दे को लेकर विक्रम सिंह भारती ने अपनी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम को ज्ञापन दिया।