आखिर किस दानव का अंत करने रामपुर आ रही हैं जया प्रदा?

Date:

Viral tweet of jaya prada
वायरल ट्वीट

आखिर किस दानव का अंत करने रामपुर आ रही हैं जया प्रदा?

ग्लोबलटुडे/रामपुर – सोशल मीडिया पर जयाप्रदा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट लेकर वायरल किये जा रहे ट्वीट में लिखा गया है कि ” माँ दुर्गा के आशीर्वाद के साथ रामपुर में एक दानव है उसका अंत करने आ रही हूँ।” यह ट्वीट ट्विटर हैंडल Chokidar Jaya Prada @officialjayamp से किया गया है जिसपर 904  लाईक और 244 रीट्वीट दर्शाये हुए हैं ।
इस ट्वीट से सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर वह “दानव” कौन है जिसका अंत करने जयाप्रदा रामपुर आ रही है! ट्वीट में लगाया गया फोटो भी सेल्फी अंदाज़ में है और उसमे लिखी भाषा भी स्वघोषणा करने जैसी ही हैं। ख़ास बात यह है कि इस ट्वीट में लगी तस्वीर में जयाप्रदा वही सूट पहने दिखाई पड रही है जो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता गृहण करते समय पहन रखा था। इस से अंदाज़ लगाया जा सकता है की यह फोटो भाजपा की सदस्य्ता गृहण करने के बाद वापस जाते हुए कार में खींचा गया है।Jaya Prada boond BJP
दर असल भाजपा ज्वाइन करने के कुछ देर बाद ही रामपुर से उन्हें भाजपा का टिकट मिलने की घोषणा हो गयी थी जहां उनका मुक़ाबला समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद आज़म खान से होना है।
जया प्रदा  समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से दो बार एमपी चुनी जा चुकी हैं।!2004 में उन्हें खुद आज़म खान ने ही रामपुर से चुनाव लड़ाया था। लेकिन 2009 के चुनाव में  फिर जब जया प्रदा को समाजवादी पार्टी का टिकट मिला तो आज़म खान उनके विरोध पर उतर आये। आज़म खान के विरोध के बावजूद जयाप्रदा दुबारा चुनाव जीतने में कामयाब रहीं। हालांकि इस बार आज़म खान के विरोध करने के चलते उन्हें  समाजवादी पार्टी में रहते हुए भी भाजपा का पारम्परिक वोट में मिला था।
2009 चुनाव में आज़म खान और जया प्रदा के बीच अदावत की आग ऐसी भड़की कि 10 साल बीत जाने के बाद भी उस चुनाव के शोले आज भी लोगों को याद है। अब जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट पर आज़म खान और जयाप्रदा आमने सामने है, ऐसे में लोग रामपुर के शोले पार्ट- 2 की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
ट्वीट में लिखी गयी शब्दावली  “दानव का अंत करने” देखकर तो लगता है की वर्षों पहले से धधक रही राजनैतिक दुश्मनी की यह आग अभी ठंडी नहीं पड़ी है। राख के तले धधक रही यह चिंगारी भड़काने के लिए यह ट्वीट ही काफी है।
 

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अंतिम संस्कार के खर्च से बचने के लिए बेटे ने पिता के शव को अलमारी में छिपाया

टोक्यो: एक जापानी व्यक्ति ने अपने पिता की मृत्यु...

Canada Election 2025: प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने लिबरल पार्टी की जीत की घोषणा की

ओटावा: कनाडा के आम चुनाव में लिबरल पार्टी द्वारा...

Ceasefire Violation By Pak Army In Baramulla, Kupwara, Akhnoor: Army

Jammu, April 29(M S Nazki): The Army on Tuesday...

Rampur News: आगरा में दलित सांसद पर हमला शर्मनाक, मुस्तफा हुसैन ने की निंदा

प्रदेश में अगर सांसद ही सुरक्षित नहीं हैं तो...