लेखपालों के सरकारी आवास में देर रात काम के बहाने लायी गयी युवतियां, चीखें सुनकर लोग हुए और …

Date:

Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर

जिला रामपुर में लेखपालों के सरकारी आवास में देर रात काम के बहाने लायी गयी युवतियां, चीखें सुनकर लोग हुए जमा, अधिकारियों ने मामले को रफा दफा कर दिया

उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करके मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने महिलाओं का शोषण करने वालों के विरुद्ध जो कड़े तेवर दिखाए थे उनपर अब सरकारी अधिकारी ही पानी फेरते दिखाई पड़ रहे है। मजेदार बात यह है कि युवतियों के साथ यौन शोषण के शक में पकड़े जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को उनके अधिकारी बचाने में जुट जाते हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि काम के बहाने तो कभी नौकरी के बहाने युवतियों के शोषण का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है।

रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल

ऐसी ही एक घटना हुई रामपुर के सदर तहसील परिसर में जहां लेखपालो के लिए बने सरकारी आवासों में कुछ युवतियों को काम के बहाने रात में लाया गया और फिर इससे पहले उनके साथ अनहोनी होती कि युवतियों ने शोर मचा दिया। युवतियों का शोर सुनकर लोगों ने दो लेखपालों को रंगे हाथ पकड़ लिया, अधिकारियों से  शिकायत की गई तो अधिकारी भी मामले को दबाने में जुट गए और किसी तरह से समझा-बुझाकर युवतियों को चलता कर दिया गया।

    रामपुर के सदर तहसील परिसर में जहां लेखपाल लोगों के लिए सरकारी आवास बने हुए हैं। लेखपाल भले ही दूसरी जगहों पर रहते हों लेकिन उनके नाम पर आवंटित किए गए सरकारी आवासों में रात में युवतियों को काम के बहाने बुलाया जाता है और फिर उनका शोषण किया जाता है। 

    चीख़ने लगीं युवतियां

    इसका जीता जाता सबूत मिला जब रात ढलते ही रामपुर की तहसील सदर परिसर में दो युवतियों को लेकर आई कार में बैठी युवतियां चीख पुकार करने लगीं। कार से लाई गई युवतियों को देर रात लेखपालों के साथ देखकर आसपास के लोगों को मामला समझने में देर नहीं लगी कि यह काम के बहाने लाई गई युवतियों के यौन शोषण का मामला है। 

    युवतियों ने वहां पहुंची मीडिया को बताया कि उनको काम के बहाने रात में दो लेखपालों विजेंदर सिंह और विष्णु शर्मा द्वारा पनवरिया क्षेत्र से लाया गया था। इससे पहले कि कोई अनहोनी होती उनकी चीख पुकार सुनकर लोग जमा हो गए।

    युवतियों को देर रात काम के बहाने तहसील परिसर में बुलाने और उनका योन शोषण किये जाने के आरोप में रंगे हाथों पकड़े गए दोनों लेखपालों की शिकायत जब तहसील विभाग के आला अधिकारियों से की गई तो वह देर रात तहसील परिसर में युवतियों को बुलाने वाले दोनों लेखपालों के खिलाफ किसी तरह की भी कार्रवाई करने से बचते हुए मामले को रफा-दफा करने में जुट गए। 

    लेखपालों को बचाने में जुटे अधिकारी

    तहसीलदार सदर ने अपने दोनों होनहार लेखपालों को बचाते हुए मीडिया को जिस तरह से इस मामले में बयान दिया है वह अपने आप में ही हास्यापद है और इसे सुनकर हर कोई समझ सकता है कि वह अपने चहेते लेखपालों को कितनी  ढिठाई से बचाने में जुटे हुए है।

    तहसीलदार साहब ने बताया कि लड़कियों को लाने वाली कार बेहद तेज रफ्तार से तहसील परिसर के अंदर दौड़ लगा रही थी ऐसे में लड़कियां डर से चीखने लगीं और उनकी चीख को सुनकर लोगों ने कुछ गलत समझ लिया।

    हालांकि तहसीलदार पूरी तरह से अंजान बने रहे कि आखिर क्यों देर रात लड़कियों को काम के बहाने लेखपालों के सरकारी आवास पर बुलाया जाता है। उन्होंने ना तो युवतियों के शोषण के मामले में रंगे हाथों पकड़े गए लेखपालों के एंटी रोमियो स्क्वायड के हवाले किया और नाा ही विरोध।किसी तरह की कोई पुलिस कार्रवाई की मात्र विभागीय जांच की बात कहकर मामला रफ़ा दफ़ा कर युवतियों को चलता कर दिया।

    कहते हैं जब अपने ही खेत को खाने लगें तो फिर कौनउ बचा सकता है। ऐसा ही हाल है उत्तर प्रदेश का है। यहां सरकारी अधिकारी युवतियों के शोषण के आरोपों में घिरे हुए हैं ऐसे में भला एंटी रोमियो स्क्वायड जैसी महत्वपूर्ण योजनाओ का बेनतीजा होना लाज़मी है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    पूर्व नौकरशाह मूसा रज़ा का 87 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

    पूर्व नौकरशाह मूसा रज़ा का गुरुवार को चेन्नई में...

    Thieves break into 4 shops, school in Mendhar Poonch, decamp with cash, valuables

    Poonch, May 7(M S Nazki): Thieves struck at four...