आगे-आगे बाराती और पीछे पीछे बंदूकधारी पुलिस, ऐसे निकली दलित दूल्हे की बारात, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

Date:

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में दलित दूल्हे की बारात भारी पुलिस (Police) बल के बीच निकाली गई। आगे-आगे बाराती नाच रहे थे और उनके पीछे बंदूकधारी पुलिस के जवान चल रहे थे।

Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल

उत्तर प्रदेश के सम्भल(Sambhal) जिले के धनारी थाना इलाके के गांव मे एक युवक की बरात में बारातियों के साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात दिखाई दिया।

बरात में तैनात ये भारी पुलिसकर्मी ना किसी वीआईपी, नेता या बड़े अफसर के लिए तैनात थे बल्कि दलित समाज से दूल्हा बने युवक की शादी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये तैनात किये गए थे। इसकी वजह थी कि शादी से तीन दिन पहले ही दूल्हे के पिता ने सवर्णों समाज के लोगों द्वारा बारात न चढ़ाने देने के डर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बरात चढ़त कराने की मांग की थी।

शादी वाले दिन जब दलित समाज का युवक दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़ा तो बरात में आगे आगे बाराती और पीछे पीछे बंदूकधारी पुलिस के जवान चल रहे थे। इस तरह से संभल जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दलित दूल्हे का शादी समारोह संपन्न हुआ।

हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण दलित समाज के युवक की बारात चढ़त होने से गाँव मे पिछले दस साल का रिकॉर्ड टूटा है। वही शादी संपन्न होने के बाद से परिवार में भी खुशी का माहौल है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन

रामपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा...

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...