Globaltoday.in| सऊद खान| रामपुर
कोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार गैरहाज़िर चल रहे आजम खान(Azam Khan) आज भी नहीं पहुंचे जिसके कारण एक बार फिर कोर्ट ने आज़म खान को 82 का नोटिस जारी किया है। इससे पहले भी आजम खान को 82 का नोटिस जारी हो चुका है जिसके तहत आजम खान सहित उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीन फातिमा के नाम से मुनादी की गई थी। आज फिर कोर्ट ने 82 का नोटिस जारी करते हुए आजम खान को पेश होने के लिए 5 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है।
इस संबंध में सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया आजम खान आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए पर लगातार गैरहाजिर चलने के कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट और 82 की कार्रवाई की है। यह मामला स्वार विधानसभा में समय अवधि से अधिक रोड शो करने का था जिसमें वहां के रिटर्निंग ऑफिसर ने मुकदमा दर्ज कराया था।
इस संबंध में लगातार गैर हाजिरी के चलते आजम खान के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट बीडब्ल्यू वारंट और 82 की कार्रवाई हो चुकी है जिसके बाद आज एक बार फिर कोर्ट में गैर हाजिरी के बाद कोर्ट ने आजम खान के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट और 82 की कार्रवाई की है। और अब आजम खान को पेश होने के लिए 5 फरवरी की अगली तारीख मुकर्रर की गई है।
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा
- It is the duty of each person in society to root out corruption: Ravindra Kumar
- भ्रष्टाचार का उन्मूलन समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: रविंद्र कुमार
- Two Killed, 4 Others Injured In Road Accident In Banihal
- हमास ने युद्धविराम पर बातचीत करने की सशर्त इच्छा व्यक्त की