आबादी के बीच वर्षों से खाली पड़े मैदान को किया जाएगा खेल स्टेडियम के रूप में विकसित, खेल प्रतिभाएं निखारने वाले युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख, वर्षों से उठ रही थी स्टेडियम निर्माण की मांग।
http://globaltoday।in/
राहेला अब्बास, सम्भल
सम्भल(Sambhal) नगर पालिका क्षेत्र में शहर की आबादी के बीचों-बीच वर्षों से खाली पड़े 1 एकड़ से ज्यादा जगह वाले मैदान का कायाकल्प कर मैदान का नक्शा बदल कर उसको खेल स्टेडियम के रूप में विकसित करने का नया मैप तैयार कर लिया है। जहां इस मैदान को अब खेल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। स्टेडियम में स्पोर्ट्स से जुड़े हुए सभी सामान भी रखे जाएंगे और स्टेडियम को रोशन करने के लिए नगरपालिका हाई मास्क एलईडी लाइट लगाई जाएगी जिससे स्टेडियम जगमगा उठे।
खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए वर्षों से खेल स्टेडियम निर्माण का सपना संजोए बैठे युवाओं के सपने को पंख लगाने के लिए सम्भल जिले के जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां एसडीएम सम्भल द्वारा राजस्व विभाग की टीम के साथ शहर की आबादी के बीचोबीच खाली पड़े 1 एकड़ से ज्यादा जगह वाले मैदान को विकसित कर स्टेडियम बनाने का खाका तैयार किया है।
दरअसल सम्भल(Sambhal) नगर पालिका क्षेत्र शहर की आबादी के बीच एक मैदान काफी लंबे समय से खाली पड़ा हुआ है जिसको हिंद इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाता है, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है।
एसडीएम(SDM) सम्भल दीपेंद्र यादव राजस्व विभाग की टीम और नगरपालिका के ईओ रामपाल सिंह के साथ हिंद इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे, जहां एसडीएम दीपेंद्र यादव ने अधीनस्थ अधिकारियों और नगर पालिका के ईओ के साथ मिलकर मैदान का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने खाली पड़े इस मैदान को अब खेल स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए कदम उठाते हुए कॉलेज प्रशासन और नगर पालिका के ईओ को मैदान समतल कराकर चारों तरफ से बाउंड्री कराने व दोनों तरफ बैठने के लिए सीढ़िया बनवाने के निर्देश दिए हैं। वहीँ कॉलेज शासन से मैदान को खेल स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के भी निर्देश दिए है।
एसडीएम(SDM) ने मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित होने का जल्द कार्य शुरू कराने के साथ ही नगरपालिका को खेल स्टेडियम में हाई मास्क एलईडी(LED) लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं। जहां नगर पालिका द्वारा स्टेडियम को एलईडी लाइट की रोशनी से जगमग किया जाएगा।
एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि सम्भल में युवाओं के द्वारा काफी समय से स्टेडियम निर्माण की मांग की जा रही थी। इसी मांग के चलते हिन्द इंटर कॉलेज के मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा, जिसमें स्पोर्ट्स का सभी सामान भी रखा जाएगा। इसी के साथ एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि स्टेडियम निर्माण के लिए विधायक और सांसद निधि के अलावा विनिमय क्षेत्र के मध्य से निर्माण कार्य कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए