आज़म खान का बेटा अब्दुल्लाह आज़म खान पुलिस हिरासत में, एसपी रामपुर ने कहा सरकारी काम में बाधा डाली

0
367

अब्दुल्लाह आज़म पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली है

ग्लोबलटुडे, 31 जुलाई
रामपुर से सऊद खान की रिपोर्ट


सपा संसद आज़म खान के विधायक पुत्र अब्दुल्लाह आज़म को रामपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने पुलिस कार्यवाही में सहयोग करने के स्थान पर विरोध किया और सरकारी काम में बाधा डाली। फिलहाल उनको हिरासत में ले लिया गया है। जौहर यूनिवर्सिटी में भरी पुलिस बल तैनात है।
सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म पर 420 की रिपोर्ट दर्ज
एसपी रामपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मार ने बताया के मदरसा आलिया जो कि 1774 मैं रामपुर में स्थापित किया गया था उसमें प्राचीन पुस्तकों का भंडार था जो वहां से चोरी हो गई थी। इसकी बाबत 16 जून को थाना गंज में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी।

जौहर यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात -फोटो ग्लोबलटुडे
जौहर यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात -फोटो ग्लोबलटुडे

उसी की जांच करते हुए भारी तादाद में जौहर यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी से कल किताबें बरामद की गई थीं। उसी सर्च ऑपरेशन को जब आज दोबारा जारी किया गया तो माननीय विधायक अब्दुल्लाह आजम खान ने पुलिस कार्रवाई का सहयोग करने के स्थान पर उनका विरोध किया और सरकारी काम में बाधा डाली। फिलहाल उनको हिरासत में ले लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।