ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने कहा है कि ईरान इतना महान है कि वह किसी से नहीं डर सकता
ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क[राहेला अब्बास]: समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ईरान के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में ईरानी राष्ट्रपति ने रमजान के महीने में सुन्नी धार्मिक नेताओं से मुलाकात की।
ईरान की अमेरिका को चेतावनी,कहा अगर सैन्य क़दम उठाया तो नेस्तोनाबूद कर देंगे
इस मुलाक़ात में उन्होंने कहा, ‘हम इस मुश्किल वक़्त को अल्लाह के हुक्म से इज़्ज़त के साथ गुज़ार लेंगे और हमारे सर ऊँचे रहेंगे और हमारे दुश्मन को हार का सामना करना पड़ेगा।’
उन्होंने ये बात संयुक्त अरब अमीरात के तट पर 2 सऊदी तेल जहाजों सहित 4 जहाजों पर हमले के बाद कही है।
ईरान ने इस मामले को “संकट” का समय बताते हुए इसकी जांच का ऐलान भी किया।
- संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है