उत्तर प्रदेश में पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

Date:

सम्भल में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने सपा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सम्भल(Sambhal) जिले के थाना रजपुरा के गांव भीकमपुर जैनी में गोली मारकर युवक की हत्या करने के 1 सप्ताह बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

यहाँ मृतक के परिवार जन आज सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां के आवास पर पहुंचे और उन्होने आरोपियों को दबंग बताते हुए पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली से आहत होकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि इस प्रकरण में कुछ पत्रकार भी आरोपी वेद वसु का सहयोग कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।

कौन है वेद वसु ?

सपा नेता फ़िरोज़ खान ने बताया कि वेद वसु नाम का व्यक्ति बाबा रामदेव के संगठन का महासचिव है और उसको मौके से भागता हुआ भी देखा गया। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं उसको बीजेपी का संरक्षण मिला हुआ है। फ़िरोज़ खान ने कहा कि वह अखिलेश यादव से भी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बात करेंगे ताकि उसकी गिरफ्तारी जल्दी हो सके।

परिवार वालों की मांग है कि उनकी जांच कर कार्यवाही की जाए।

परिजनों का आरोप है कि दबंग गांव में उन्हें रिपोर्ट वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तरी ग़ज़ा में इजरायली टैंकों ने अपने ही सैनिकों को निशाना बना डाला

उत्तरी ग़ज़ा में इजरायली टैंकों ने अपने ही सैनिकों...

प्रॉपर्टी लीक: दुबई में संपत्ति हड़पने के मामले में भारतीयों में मुकेश अंबानी सबसे आगे

दुबई में संपत्ति खरीदने वालों में मशहूर भारतीय बिजनेस...

ग्वालियर की राजमाता के निधन से रामपुर के शाही परिवार ने शोक जताया

ग्वालियर में कल होगा अंतिम संस्कार; आमजन के साथ...