मेरठ- एक बार फिर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गयी,हर साल तोड़ी जाती है मूर्ति

Date:

उत्तर प्रदेश/मेरठ[परवेज़ चौहान]: मेरठ में एक बार फिर संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।Screenshot 2019 02 04 13 10 51 1284716408 सूचना पर कई थानों की पुलिस और एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंच गए और लोगों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है
आपको बता दें मेरठ के हसनापुर इलाके के किशोर पुर गांव में आज सुबह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिली थी। ये मूर्ति अंबेडकर भवन में लगी थी। मूर्ति की हालत को देखकर स्थानीय लोग आग बबूला हो गए और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।Screenshot 2019 02 04 13 11 24 1966672827 भीड़ ने जमकर हंगामा किया और उसके हर तरफ जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। सूचना पाते ही कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी यहां पहुंच गए। अधिकारी पब्लिक के मान मनोबल में जुटे हैं और अधिकारियों ने नई मूर्ति लगाने का भी आश्वासन दिया है। लेकिन बावजूद इसके हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। लोगों की मानें तो असामाजिक तत्व हर बार 14 अप्रैल से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं और हर वर्ष इसी प्रकार मवाना इलाके में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को छत्ती ग्रस्त करके भाग जाते हैं। Screenshot 2019 02 04 13 11 03 1482535640एक बार फिर ऐसा ही किया गया। ये असामाजिक तत्व चाहते हैं कि किसी प्रकार माहौल बिगड़े। क्योंकि चुनावी साल है और लोकसभा के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में यह किसी ने किसी की राजनीतिक साजिश हो सकती है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि किस ने इस मूर्ति को क्षतिग्रस्त क्या है और उसके पीछे उसकी मंशा क्या थी। तमाम सवालों के जवाब पुलिस और प्रशासन ढूंढ रहा है लेकिन उधर लोगों का गुस्सा हर बार की हरकत को देख कर इस बार कुछ ज़्यादा ही बढ़ता जा रहा है। अब देखना होगा कि इस तरह के मामले समाज में किस तरह की मुश्किल पैदा करेंगे क्योंकि इन हालातों को देखकर तो यही लग रहा है कि हो ना हो चुनावी साल में कुछ ऐसा जरूर होगा जिससे देश के हालात ख़राब हो सकें और यह समाज के लिए काफी खतरनाक होगा।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges

Srinagar, December 20: The Jammu and Kashmir Government on...

National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival

Urdu Authors Share Creative Journeys at Fergusson College Event Pune/Delhi:...

एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित

सिरीज़ के लेखक मुतईम कमाली की सभी दर्शकों ने...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.