Globaltoday.in
सऊद खान की रिपोर्ट
सपा सांसद आजम खान(Azam Khan) शुक्रवार के रोज़ पांचवीं बार रामपुर की स्थानीय एसआईटी(SIT) टीम के समक्ष पहुंचे। इससे पहले भी आजम खान को एसआईटी तलब कर चुकी है। आजम खान ने उन्हें बार-बार बुलाने को लेकर प्रशासन द्वारा परेशान करने की नियत पर सवाल खड़े किए थे। वही एसआईटी(SIT)के अधिकारियों ने आजम खान द्वारा दिए गए जवाबों को आसंतोषजनक बताया। बावजूद इसके आज आजम खान पांचवीं बार विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ एसआईटी के समक्ष पहुंचे।
आजम खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा दो बार पहले परिवार को बुलाया जा चुका है पांचवी छठी बार आज फिर बुलाया है उन्होंने कहा हम तो हर बार सवालों के जवाब भी देते हैं जो लिख कर देते उसका भी जवाब देते हैं… जितनी जानकारी है उतना ही जानकारी दे सकते हैं. क्योंकि बहुत सी जानकारियां ऐसी भी ली जा रही हैं जिनका इन मुकदमों से कोई संबंध नहीं है।
आजम खान ने कहा हम पहली बैठक में ही सारे जवाब दे चुके हैं, जितने सवालात वैलिड थे उनका जवाब पहली बैठक में दे चुके हैं. अब यह तो हमारा ह्यूमलेशन हो रहा है, अपमान जितना भी हो सकता है।
एन आर सी(NRC) और उससे जुड़े चंद सवाल: सबीहा फ़रहत
वही एसआईटी के अधिकारियों द्वारा आजम खान द्वारा दिए गए जवाब को संतुष्टि करण ना बताने पर आजम खान ने कहा देखिए जिसे वह संतुष्टि का नहीं कह रहे हैं, मैं संतुष्टि का कह रहा हूं. मैं वही जवाब तो दूंगा जो मुझे मालूम है और जो सवाल का जवाब होगा वह दूंगा, मैं वह जवाब तो नहीं दे सकता कि सवाल कुछ हो जवाब कुछ दूं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});आजम खान ने उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘कुछ भी नहीं क्योंकि पार्लिमेंट का चुनाव आप सब देख चुके हैं, पार्लिमेंट का माहौल भी आप देख चुके हैं और बाय इलेक्शन है… हम तो चाहेंगे कि माहौल शांतिपूर्वक होना चाहिए चुनाव और किसी तरह की कोई इलेक्शन कमिशन के खिलाफ नहीं होनी चाहिए. कोई बात लोगों के साथ कोई मारपीट अब सुबह 5:00 बजे बिजली के छापे लगना समझ में आने वाली बात नहीं है. उनका इशारा लोगों पर प्रशासन द्वारा बनाए गए दबाव का था।
वही उपचुनाव मैं प्रशासन के रवैए पर पूछे गए सवाल पर आजम खान ने मुस्कुराते हुए कहा सवाल बहुत अच्छा है शायद जवाब मुझे महंगा पड़ेगा और ऐसे कहकर वहां से चले गए।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया जौहर विश्वविद्यालय के संबंध में जो मुकदमे है उसमें विवेचना चल रही है इसी क्रम में आजम खान को बुलाया गया था इस संबंध में तकरीबन डेढ़ घंटे पूछताछ की गई कुछ जानकारी हमें मिली बाकी जानकारी महोदय ने कहा कोर्ट से हमे मिलेगा कुछ जानकारी ऐसी है जिसमें उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन के अंदर हम उन्हें लिस्ट दे दे जो डाक्यूमेंट्स है हमें प्रोवाइड कर देंगे 3-4 दिन में अगर वह हमें डॉक्यूमेंट दे देते हैं तो हम उसे विवेचना में शामिल करेंगे। उन्होंने कहा जो भी जवाब आजम खान द्वारा दिए जा रहे हैं हम विवेचना में सम्मिलित कर रहे हैं बरहर बुलाए जाने पर आजम खान एसआईटी के समक्ष पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ जानकारियों के संबंध में उन्होंने कोर्ट का हवाला दिया है वही आजम खान द्वारा प्रशासन द्वारा पूछे गए निराधार सवालों के जवाब में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कहा विवेचक के जितने सवाल हैं वह पूछेंगे और सभी को अंकित किया जाएगा चाहे वह जवाब दें या न दें।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});यह भी पढ़ें:-
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई