रामपुर ज़िले की कोतवाली स्वार में वन विभाग और पुलिस की टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब दोनों संयुक्त टीमों ने सूचना के आधार पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 11 कछुओं सहित उत्तराखंड के थाना ग़दरपुर निवासी 2 आरोपियों को धर दबोचा। ये तस्कर, कछुए उत्तराखंड से लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे।
रामपुर/स्वार[सऊद खान]: पूरा मामला कोतवाली स्वार क्षेत्र का है, जहां उत्तराखंड राज्य से कछुओं के तस्करों द्वारा 11 कछुआ को पुलिस की नजर से बचाकर 2 आरोपी उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम के साथ कछुओं के तस्करों की घेराबंदी शुरु कर दी और इसी दौरान पुलिस को देखकर दोनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और सुरक्षा के मद्देनजर कछुओं को किसी सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारियों में जुट चुकी है।
वहीं इस मामले पर ज़्यादा जानकारी देते हुए एएसपी अरुण कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया कि आज थाना स्वार में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 2 व्यक्ति पकड़े गए हैं,जो उत्तराखंड में ग़दरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके क़ब्ज़े से 11 कछुए बरामद हुए हैं। जिसके आधार पर इनके खिलाफ थाना स्वार में वाइल्ड लाइफ एक्ट 9,39,40,48,40,और 51 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है