Globaltoday.in| उबैद इक़बाल | नई दिल्ली
बसपा सांसद कुँवर दानिश अली देश की संसद में देश व समाज के हर गम्भीर मुद्दे पर बोलते ज़रूर हैं।
दिल्ली दंगों के नाम पर गिरफ्तार बेगुनाहों की बात के साथ दानिश अली ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, किसान आंदोलन में गिरफ्तार पत्रकार मनदीप सिंह और हाथरस मनीषा वाल्मीकि गैंगरेप की घटना को निष्पक्ष कवर करने वाले पत्रकार कप्पन सिद्दीकी आदि की गिरफ्तारीयों को भी उन्होंने देश की संसद में रखा और लिख कर विरोध दर्ज कराया।
देश के हलात पर तानाशाही कितनी ही हावी हो चुकी हो लेकिन दानिश अली (Danish Ali) मोदी सरकार व संसद सदन की पंचायत को हर मज़लूम की आवाज़ से अवगत कराने से नही रुकते हैं।
अमरोहा की जनता को शायद यह बहुत कम पता था कि चुनाव जीत कर जाने के बाद समाज के हालात व जनता की तकलीफों को सदन में दर्ज कराना सबसे ज़रूरी होता है। कुँवर दानिश अली एक पढ़े-लिखे, सलाहियत मंद चुने हुए नेता हैं जो बड़ी ही संजीदगी से, बिना किसी दिखावे और हंगामो के बीच भारत की संसद में अपने फर्ज को अदा करते हैं। यही वजह है कि देश के समझदार लोग उनके क़ायल हैं।
मोदी सरकार कितनी ही बहरी हो, उसे विरोध सुनना चाहे कितना ही न पसन्द हो, मगर संसद में अमरोहा सांसद दानिश अली का रिकॉर्ड देखो तो रिकॉर्ड बताता है कि उन्होंने देश की पंचायत में संसद में बोलना कभी बंद नहीं किया।
किसान, नौजवान विद्यार्थी, कलाकार, पत्रकार, यूनिवर्सिटी और गरीब मज़दूरों आदि के हर मुद्दे को सदन में कुंवर दानिश अली ने दर्ज ज़रूर कराया है।
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’