चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपना दमख़म दिखाना शुरू किया, महागठबंधन ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश
ग्लोबलटुडे न्यूज़/मेरठ[उरूज आलम]: चुनावों की तारीखो का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपना दमख़म दिखाना शुरू कर दिया है। कल 11 मार्च को मेरठ के हापुड़ रोड पर सपा-बसपा और लोकदल ने एक दिवसीय कार्यकता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें तीनों पार्टियों के नेताओ ने शिरकत की और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ में जोश भरा। साथ ही महागठबंधन के नेताओं ने अपनी पार्टी की नीतियों को कार्यकर्तााओं को बताया।
इस सम्मेलन में बडी संख्या में पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बसपा नेता हाजी याक़ूब कुरेशी ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता के बीच हम लोग विकास का मुद्दा लेकर जा रहे हैं। क्यों कि जनता को विकास शिक्षा और रोज़गार चाहिए, जिसके लिए महागठबंधन जनता के बीच जा रहा है । वहीँ वोटिंग को लेकर इस बार चुनाव आयोग ने जो बदलाव किए हैं वो अच्छे विकल्प हैं और उससे आसानी भी होने वाली है। वहीँ चुनावो की तारीखों पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा प्रभारी हाजी याक़ूब ने सवाल उठाते हुए कहा कि रमज़ान के महीने में चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख़ नहीं रखनी चाहिए थी, इससे मुसलमानों को काफी दिक़्क़त होगी।चुनाव आयोग यह सब बीजेपी के इशारे पर कर रहा है।