छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक बार फिर नक्सली घमक,चुनाव का बहिष्कार करने के लगे पोस्टर,स्थानीय लोगों में दहशत
ग्लोबलटुडे न्यूज़/एम पी ब्यूरो: छत्तीसगढ़ में लम्बे समय बाद आज फिर नक्सलीयों ने अपनी घमक से स्थानीय लोगों के मन मे दहशत फैलादी। गरियाबंद जिले के छुरा थाना के अन्तगर्त ग्राम रसेला के ग्रामीण आज सुबह-सुबह नींद से उठकर रोज़ के काम के लिए निकले लोगों की नज़र जेसै ही नक्सली पोस्टरों पर पड़ी तो उनकी धड़कनें तेज़ हो गयीं। नक्सलियों द्वारा लगाये पोस्टरों में आने वाले लोकसभा चुनावों के बहिष्कार करने की बात लिखी गई है।
दहशत फैलाने के लिए वहाँ बाज़ार,चबूतरे के पास कुछ इलेक्ट्रिक वायर ज़मीन मे दबाकर रखे थे, बैनर न छूने और वहां बम फिट करने की बात भी लिखी थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दे दी। पुलिस फोर्स ने पहुंचने कर वहां जाँच की लेकिन किसी भी प्रकार के बम पुलिस को यहाँ नहीं मिला। जांच के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली।
लेकिन देखने वाली बात यह है कि आगामी अप्रैल माह के मध्य में होने वाले लोकसभा चुनाव यहाँ प्रशासन किस तरह से सम्पन्न करता है।
यह भी पढ़ें:-
अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार
क्यों योगी की पुलिस ने आज़म खान का स्कूल खाली कराया
ईमानदार रिक्शा वाला सोनू
किसने लगाई मेरठ की बस्ती में आग?
मारा गया अलक़ायदा का कमांडर
मुकेश अम्बानी के आ गए अच्छे दिन