दिल्ली/उबैद इक़बाल: देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाक़े साऊथ दिल्ली के सैकड़ों निवासियों ने सरकार द्वारा तिमारपुर-ओखला वेस्ट मेनेजमेन्ट कंपनी ( वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, ओखला) प्रस्तावित परियोजना को 16 मेगा वाट से 40 मेगावाट करने के खिलाफ सड़क पर आकर अपना विरोध जताया। इन लोगों ने सड़क पर आकर पहले मानव श्रृंखला बनाई और मार्च निकाला।
इन्होने सुखदेव विहार से निकल कर यहाँ के अलग-अलग इलाकों में पहुंच कर अपनी आवाज उठाई। इस ह्यूमन चेन में प्रभावित इलाक़े सुखदेव विहार, जसोला गाँव, गफ्फार मंजिल, हाजी कालोनी, जोहरी फॉर्म, ओखला विहार, शाहीन बाग, अबुल फजल इन्कलेव , बटला हाउस, मसीहगढ़, बदरपुर, मदनपुर खादर और दिल्ली के अन्य रिहायशी इलाकों से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मानव श्रृंखला बनायी।सभी के हाथों में बैनर थे जिनपर लिखा था “मौत के सौदागरों OKHLA WASTE TO ENERGY PLANT बंद करो”, Please don’t kill us, Let US live”, जान के बदले बिजली नहीं चाहिए” । इसके बाद इन लोगों ने प्रदर्शन भी किया।