साउथ दिल्ली के नाराज़ निवासी तिमारपुर-ओखला वेस्ट मैनेजमेन्ट कंपनी प्लांट के खिलाफ सड़कों पर, ह्यूमन चेन बनाकर सरकार को दी चेतावनी

Date:

दिल्ली/उबैद इक़बाल: देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाक़े साऊथ दिल्ली के सैकड़ों निवासियों ने सरकार द्वारा तिमारपुर-ओखला वेस्ट मेनेजमेन्ट कंपनी ( वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, ओखला) प्रस्तावित परियोजना को 16 मेगा वाट से 40 मेगावाट करने के खिलाफ सड़क पर आकर अपना विरोध जताया। इन लोगों ने सड़क पर आकर पहले मानव श्रृंखला बनाई और मार्च निकाला।

human chain1
तिमारपुर-ओखला वेस्ट मैनेजमेन्ट कंपनी प्लांट का विरोध करते दिल्लीवासी

human chain
तिमारपुर-ओखला वेस्ट मैनेजमेन्ट कंपनी प्लांट का विरोध करते दिल्लीवासी

इन्होने सुखदेव विहार से निकल कर यहाँ के अलग-अलग इलाकों में पहुंच कर अपनी आवाज उठाई। इस ह्यूमन चेन में प्रभावित इलाक़े सुखदेव विहार, जसोला गाँव, गफ्फार मंजिल, हाजी कालोनी, जोहरी फॉर्म, ओखला विहार, शाहीन बाग, अबुल फजल इन्कलेव , बटला हाउस, मसीहगढ़, बदरपुर, मदनपुर खादर और दिल्ली के अन्य रिहायशी इलाकों से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मानव श्रृंखला बनायी।सभी के हाथों में बैनर थे जिनपर लिखा था “मौत के सौदागरों OKHLA WASTE TO ENERGY PLANT बंद करो”, Please don’t kill us, Let US live”, जान के बदले बिजली नहीं चाहिए” । इसके बाद इन लोगों ने प्रदर्शन भी किया।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित

पीटीआई प्रमुख और विपक्षी नेता इमरान खान को अगस्त...

ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया

ईरान पर बमबारी करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...