Globaltoday.in|सऊद खान|रामपुर
उत्तर प्रदेश के रामपुर(Rampur) में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी(DM) रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar Singh) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर उपद्रवी स्थल की वह सीसीटीवी(CCTV) फुटेज पोस्ट की हैं जिनमें 21 दिसंबर के दिन रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हाथीखाना पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया, आगजनी की और पुलिस को दौड़ा कर खदेड़ दिया। फिलहाल जिला इंतज़ांमिया ने उपद्रव स्थल पर मौजूद उपद्रवियों के फोटो भी शहर में मुख्य चौराहों पर लगवा दी हैं और जनता से उनकी पहचान कर बताने की अपील की है।
इस संबंध में जिलाधिकारी(DM) रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar Singh) ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सारे इवेंट्स जो भी हुए डाल दिए हैं, जिसमें ना ही उन्हें एडिट किया गया है ना ही क्रॉप किया है, खासतौर से जो घटना की तस्वीर थी बिना 1 सेकंड का लेप्स किए लोगों के लिए डाल दिया है। जिलाधिकारी का कहना है कि जो फुटेज उन्हें लोगों से प्राप्त हुए उसे भी सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है और अब एक एक तस्वीर को एक्सप्लोर करके निकाल रहे हैं।
जिलाधिकारी(DM) रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar Singh) ने उन सभी तस्वीरों को मीडिया में भी जारी किया जिनमे लोगों ने यह सारा उपद्रव करने और गड़बड़ करने की कोशिश की है और जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से एक युवक की मौत हुई है उनकी भी पहचान कर रहे हैं। उन्होंने फोटो पहले मीडिया को देने के बाद शहर में भी लगाने की बात कही ताकि लोग पहचान कर बता सकें कि उस उपद्रव में कौन-कौन लोग शामिल थे। जिलाधिकारी ने उपद्रवियों की पहचान बताने वालों को पुरस्कृत करने की बात भी कही।
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’