ट्यूबवेल में नहा रहे चार बच्चों की करंट से मौत, वक्त पर नहीं पहुंची एम्बुलेन्स

0
416

सम्भल के पैंतिया गांव में गर्मी के कारण ट्यूबवेल की पुलिया में नहा रहे थे बच्चे। ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर से जुड़ी एचटी लाइन में खराबी से पानी में करंट आ गया जिससे नहा रहे बच्चों की मौत हो गयी।

सम्भल/रहेला अब्बास: सम्भल के हयातनगर थाना इलाके में ट्यूबवेल के पानी में करंट उतरने से इसमें नहा रहे दो सगे भाइयों सहित चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिवारों के साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है।
गांव पैंतिया निवासी शिवम (6 वर्ष) व विष्णु (8 वर्ष) पुत्रगण सर्वेश, धर्मवीर उर्फ गणेश (10 वर्ष) पुत्र भोला उर्फ यादराम और गणेश (11 वर्ष) पुत्र संजय सभी बच्चे शाम करीब चार बजे गांव के ही तेजपाल के ट्यूबवेल पर नहा रहे थे। कुछ देर बाद ही खिरनी फीडर से ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर तक आ रही हाईटेंशन लाइन में अचानक फाल्ट हो गया जिसके कारण करंट ट्यूबवेल के पानी में उतर गया।
इस ट्यूबवेल में नाहा रहे थे बच्चे- फ़ोटो ग्लोबलटुडे
इस ट्यूबवेल में नाहा रहे थे बच्चे- फ़ोटो ग्लोबलटुडे
ट्यूबवेल में नहा रहे बच्चे करंट लगने पर छटपटाने लगे। पास के खेतों पर काम कर रहे लोग भागकर ट्यूबवेल पर पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे करंट के तेज झटके से बेहोश हो चुके थे। लोगों ने ट्यूबवेल का करंट काटकर बच्चों को जैसे-तैसे बाहर निकाला।

उत्तर प्रदेश के सम्भल सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत,गांव में मचा कोहराम

इस बीच सूचना मिलने पर हयातनगर थाना प्रभारी रनवीर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मी आनन फानन में अपनी गाड़ी से बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात डा.चमन प्रकाश ने कुछ ही देर में सभी को बारी-बारी मृत घोषित कर दिया।

सम्भल में सोत नदी को अस्तित्व में लाने के लिए डीएम व एसपी ने शुरू किया अभियान

दो भाइयों समेत चार बच्चों की मौत की खबर सुनकर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। एसपी यमुना प्रसाद, एएसपी पंकज कुमार पांडेय, एसडीएम दीपेंद्र यादव, सीओ डा.के.के सरोज ने भी जिला अस्पताल पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली।
अस्पताल में पहुंची पुलिस और डॉक्टर- फ़ोटो ग्लोबलटुडे
अस्पताल में पहुंची पुलिस और डॉक्टर- फ़ोटो ग्लोबलटुडे
सम्भल में हुए इस हादसे से परिजनों में कोरहम है, गाँव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का आरोप है की वक्त पर एम्बुलेंस पहुंच जाती तो कुछ तो अच्छा हो जाता। लेकिन बड़ी लापरवाही अस्पताल कर्मचारियो की बताई जा रही है। एसपी युमना प्रसाद और एसडी एम् संभल दीपेन्द्र यादव ने परिजन को आश्वाशन दिया है की हर सरकारी सहयोग दिया जाये गा।