रामपुर-तेज़ रफ़्तार कार ने दो पुलिसकर्मियों को रौंदा, दोनों पुलिसकर्मियों को हायर सेंटर रेफर किया

Date:


रामपुर/उत्तर प्रदेश[फ़राज़ कलीम]: जिला रामपुर में आज सिविल लाइन क्षेत्र के कोसी के पुल पर तेज़ रफ़्तार कार ने दो पुलिसकर्मियों को रौंद डाला. दोनों पुलिसकर्मी बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए जिसके चलते डायल 100 ने बुरी तरह घायल दोनों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल पहुंचाया. घायल पुलिसकर्मियों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

Injured Policeman
घायल सिपाही और होमगार्ड अस्पताल में

मौके पर पहुंचे रामपुर के एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने ग्लोबलटुडे को बताया कि मारुति कार से उनके दो सिपाही जो बाइक पर गशत में थे, उनका एक्सीडेंट हो गया है. एक सिपाही है और एक होमगार्ड है. जिला अस्पताल लाने के बाद दोनों ही खतरे से बाहर हैं. लेकिन अस्पताल में टूटी हड्डी के डॉक्टर मौजूद नहीं है जिसके कारण इन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है जहाँ दोनों की हालत ठीक है और कोई खतरे में नहीं है. सामान्य चोटे हैं और उपचार कराया जा रहा है. जिस मारुति ने टक्कर मारी है उस गाड़ी का नंबर पुलिसकर्मियों के पास है. गाड़ी भाग गई है चेकिंग कराई जाएगी.

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पीएम मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए जेडी वेंस को दी बधाई

पेरिस, 11 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में...

गाजा ‘बिकाऊ’ नहीं है: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को जवाब

ट्रंप की हमास को चेतावनी- शनिवार तक शेष सभी...