हिन्दुमहासभा ने मेरठ का नाम गोड्से नगर रखने की मांग उठायी

Date:

मेरठ/उत्तर प्रदेश[परवेज़ चौहान]:मेरठ में आज शारदा रॉड स्थित हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे का 69वां बलिदान दिवस मनाया। यहाँ मीडिया से बात करते हुए हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने योगी आदित्यनाथ के शहरों का नाम बदलने को लेकर जमकर तारीफ़ की और गाज़ियाबाद, हापुड़ और मेरठ शहरों के नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से गाज़ियाबाद का नाम दिग्विजय नगर, हापुड़ का नाम महंत आवेधनाथ नगर और मेरठ का नाम गोडसे नगर रखने की मांग की है।

2018 11 16 18 56 55
नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाती हिन्दुमहासभा

अपनी मांग को लेकर सभा ने मेरठ के डीएम को एक ज्ञापन देने की भी बात कही।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उप अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि नाथूराम गोडसे का मेरठ से गहरा नाता है। नाथूराम गोडसे के भाई ने भी मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ा था इस लिए नाथूराम गोडसे का मेरठ से गहरा नाता है जिसको देखते हुए आज नाथूराम गोडसे के बलिदान दिवस पर हमने यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए

ईरानी मीडिया ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी...