दम्पति से मारपीट कर वीडियो वायरल करने वाले 4 गिरफ्तार

Date:

रामपुर में बाइक से जा रहे दम्पति के साथ मारपीट और महिला से कथित बलात्कार का मामले को लेकर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है

रामपुर/सऊद खान: उत्तर प्रदेश के रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में एक दम्पति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे कुछ लोग एक महिला और उसके पति की पिटाई करते नज़र आ रहे थे। महिला ने आरोप आरोप लगाया था कि इन लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

अलीगढ के बाद अब हमीरपुर और सम्भल में भी 9 साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस पर आरोपी के खिलाफ नरमी बरतने का आरोप

पुलिस का बलात्कार से इन्कार

दम्पति के अनुसार घटना 11 जून की है जब वह मिलक के गंगापुर सर्की से होकर गुज़र रहे थे तभी रस्ते में उन्हें 4 युवक घेर लेते हैं और महिला और उसके पति के साथ बदसलूकी करते हैं,दोनों के साथ मारपीट करते हैं और मारपीट का वीडियो भी बना लेते हैं।
वायरल वीडियो से ली गयी पिटाई की तस्वीरें
वायरल वीडियो से ली गयी पिटाई की तस्वीरें
घटना के बाद दोनों दम्पति अपने घर आ जाते हैं लेकिन किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताते हैं। वहीँ आरोपी युवकों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है, जिसकी सूचना पीड़ित दम्पति को भी मिलती है। इसके बाद दोनों दम्पति अपने अधिवक्ता के साथ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचकर अपनी तहरीर देते हैं जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार 16 जून को मुकद्दमा थाने पर पंजीकृत किया जाता है। पीड़िता ने शुरुआत में मारपीट के साथ साथ उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना होना बताया था लेकिन पुलिस की जांच में ऐसा कोई तथ्य नहीं पाया गया है।

सम्भल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

घटना के सम्बन्ध में मिलक थाने के एसएसआई ब्रजेश कुमार ने बताया 11 जून को दवाई लेने जा रहे पति पत्नी को रस्ते में 4 युवकों ने रोककर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट की। पीड़ित दम्पति ने पुलिस अधीक्षक को 15 जून को मामले से अवगत कराया।
ब्रजेश कुमार, एसएसआई
ब्रजेश कुमार, एसएसआई
जिसके बाद थाने पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। विवेचना में मारपीट और छेड़छाड़ की पुस्टि हुयी वहीँ पीड़िता के बयानों में(पुलिस को दिए गए ) गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुयी है। आज घटना में शामिल चारों युवकों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है , आरोपियों से पूछताछ चल रही है जिसके बाद इन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। घटना का वीडियो स्वयं आरोपियों द्वारा बनाया गया था जो उन्ही के द्वारा वायरल भी किया गया।
ये भी रोचक हैं-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम

अक्टूबर 2023 में इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद...

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...