मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का अदालत में बेहोशी के बाद निधन

Date:

राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी अदालत में सुनवाई के दौरान बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाते वक़्त उनकी मौत हो गयी

राहेला अब्बास/वेबडेस्क: सूत्रों के अनुसार मोहम्मद मुर्सी(Mohammad Morsi) पर क़तर के लिए जासूसी का आरोप लगा था जिसकी सुनवाई के लिए वो अदालत में पेश हुए थे।
जानकारी के मुताबिक़ अदालत में सुनवाई के बाद 67 साल के मोहम्मद मुर्सी गिर गए और बेहोश हो गए, अस्पताल ले जाते वक़्त उनकी मौत हो गयी।

ईरान इतना महान है कि उसको कोई भी नहीं डरा सकता- ईरानी राष्ट्रपति

मोहम्मद मुर्सी 30 जून, 2012 से 3 जुलाई, 2013 तक मिस्र के चुने गए राष्ट्रपति रहे। मोहम्मद मुर्सी मिस्र के पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति थे, लेकिन 2013 में एक साल के अंदर ही मिस्र की सेना ने उनको गिरफ्तार करके मिस्र की सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

सऊदी अरब के दो तेल प्रतिष्ठानों पर सीमा पार से ड्रोन हमले

उसके बाद मोहम्मद मुर्सी सहित उनके राजनीतिक दल मुस्लिम ब्रदरहुड के कई और नेताओं पर भी मुक़दमा क़ायम कर उनको सज़ा सुनाई गई।

अमेरिकी वीज़ा के लिए आवेदक को अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सभी जानकारियां देनी होंगी

सूत्रों के मुताबिक शहीद मुहम्मद मुर्सी के जनाज़े में सिर्फ उनके दोनों बेटे और उनके वकील को ही शामिल होने की इजाज़त मिली है, जबकि उनके खानदान के और लोगों को इससे दूर ही रखा गया है।

ये भी रोचक हैं-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

जानिये तरबूज़ के ये हैरतअंगेज़ फ़ायदे

तरबूज़(Watermelon) को गर्मियों का फल कहा जाता है, लेकिन...

फिर नया षड्यंत्र!

भ्रमित मुस्लिम जनसंख्या तीव्र वृद्धि और उस पर डिबेट...

ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेगी: मायावती

आम लोगों में चर्चा है कि यदि ईवीएम में...

अफ़ग़ानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से 60 लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान के बग़लान प्रांत में मूसलाधार बारिश के बाद...